आगरालीक्स…(VIDEO) आगरा में सोनू निगम ने जब गाया ‘हंस मत पगली प्यार हो जाएगा’..तो झूम उठे बाराती. निजी कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर ने अपनी आवाज का बिखेरा जादू.
आगरा में रविवार रात को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और हाल ही में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किए गए सोनू निगम ने अपनी आवाज से एक निजी समारोह में हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया. सोनू निगम बीती रात फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में निजी समारोह में आए और यहां उन्होंने अपने गानों से हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया. सोनू निगम ने जब ‘हंस मत पगली प्यार हो जाएगा’ गीत गाया तो प्रोग्राम में हर कोई झूम उठा. यही नहीं उन्होंने लोगों को आईलवयू भी कहा.
शादी समारोह में बढ़ा बॉलीवुड नाइट्स का प्रचलन
बता दें कि आगरा में भी अब शादी समारोह में बॉलीवुड कलाकारों को बुलाया जाने लगा है. हाईप्रोफाइल शादी में महंगे स्टारों को परफार्म करने के लिए कॉन्टैक्ट किया जाता है. इसके जरिए ये लोग अपनी शादी को बहुत खास बनाते हैं. रविवार रात फतेहाबाद रोड स्थित केएनसीसी रिजॉर्ट में सोनू निगम ऐसी ही एक निजी शादी समारोह में परफार्म करने के लिए पहुंचे थे. शादी समारोहों में बालीवुड कलाकारों के लिए इवेंट आॅर्गेनाइजर्स की भूमिका होती हे. वह लोगों को इसके लिए बाकायदा एक पैकेज देते हैं.