आगरालीक्स…सिटीजन जर्नलिस्ट…आगरा में सिस्टम का नकारापन. कई दिनों से पानी का भीषण संकट, लेकिन यहां सड़क पर बह रहा है पानी. कोई देखने वाला नहीं. देखें वीडियो
आगरा में इस समय लोग पानी के लिए परेशान हैं. तीन दिन से आधे शहर में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. 17 व 18 अप्रैल को जहां जीवनी मंडी वाटर प्लांट से पानी सप्लाई बाधित रही तो वहीं 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक सिकंदरा वाटर वक्र्स के दोनों प्लांट से सप्लाई नहीं की जा रही है. आज सिकंदरा वाटर वक्र्स से जुड़े लगभग आधे शहर में पानी की सप्लाई नहीं हुई. एक तो गर्मी और ऊपर से पानी न आने से लोग काफी परेशान दिखाई दिए, लेकिन लोग भले ही पानी के लिए परेशान हों लेकिन आगरा में पानी बर्बाद हो रहा है और वो सड़क पर फैल रहा है. जलकल विभाग की लापरवाही से सिकंदरा क्षेत्र के भावना ए स्टेट रोड पर पानी की पाइप लाइन डैमेज हो गई है जिसके कारण बीच सड़क पर पानी बह रहा है और वह नाली में जा रहा है.
कल तक इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
वहीं सिकंदरा वाटरवर्क्स से भी 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. 18 अप्रैल की सुबह 10 बजे से इस वाटरवर्क्स से सप्लाई बंद कर दी गई है जो कि 20 अप्रैल शाम तक तक शटडाउन लिया जाएगा. इस दौरान सिकंदरा वाटरवर्क्स के दोनों प्लांट बंद रहेंगे.
इस वाटरवर्क्स के बंद होने से सिकंदरा, आवास विकास कॉलोनी, बोदला, जगदीशपुरा, किशोरपुरा, लोहामंडी, शहागंज, दयालबाग, लायर्स कॉलोनी, खंदारी, मदिया कटरा, कैलाशपुरी, इंदिरानगर, आजमपाड़ा, केदारनगर, पश्चिमपुरी, हलवाई की बगीची, खतैना, नौबस्ता जयपुर हाउस, प्रताप नगर, रामनगर, बालाजीपुरम, पृथ्वीनाथ फाटक, अर्जुन नगर, अजीत नगर, ईदगाह, बल्का बस्ती, गोकुलपुरा, बाड़ा चरन सिंह,नगला छउआ, भोगीपुरा, रई की मंडी, राजनगर, पंचकुइयां, अशोक नगर, राजा की मंडी, सेंट जॉन्स, संजय प्लेस, वजीरपुरा, नगला पदी, सूर्य नगर, नगला बूढ़ी में पानी नहीं आएगा.