आगरालीक्स…आगरा में गुरुग्राम से आई कक्षा 4 की छात्रा के कोरोना संक्रमित होने के बाद उसके नाना और नानी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव…कमला नगर में चार एक्टिव केस
आगरा में मंगलवार को कोरोना के दो नये केस मिले हैं. ये दोनों ही केस कमला नगर के हैं. यहां 13 अप्रैल को कक्षा 4 की छात्रा गुरुग्राम से अपनी मम्मी के साथ नाना—नानी के पास आई थी. छात्रा को बुखार आने और गले में दर्द होने पर 16 अप्रैल को जांच कराई जिसमें छात्रा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली. इसके बाद संपर्क में आए उसके नाना और नानी की भी जांच कराई गई. मंगलवार को इनकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही कमला नगर की 21 साल की छात्रा भी कोरोना पॉजिटिव है. उसका घर पर ही इलाज चल रहा है. इस तरह कमला नगर में कोरोना के चार एक्टिव केस हैं.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/04/in-house-add.jpg)
48 घंटे में कोरोना के सात केस
पिछले कुछ दिनों से आगरा में कोरोना के केस नहीं आ रहे थे लेकिन अब नए केस बढ़ने लगे हैं. पिछले 48 घंटे में आगरा के कोरोना के सात केस आए हैं. सोमवार को जहां पांच कोरोना पॉजिटिव मिले तो वहीं मंगलवार को दो नये केस मिले. आगरा में अब कोरोना के 9 एक्टिव केस हो गए हैं.
विदेश महिला पर्यटक के संबंध में आए गाइड और कर्मचारियों की भी जांच
ताजगंज के दो होटलों में ठहरीं मैक्सिको और अमेरिका की तीन महिला पर्यटकों की सोमवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, ये तीनों ही आगरा से जा चुकी हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला पर्यटकों के संपर्क में आए होटल के कर्मचारियों व गाइड की कोरोना की जांच कर रही है जिससे कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हो सके.