आगरालीक्स…आगरा में विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं के कार्यक्रम में हुआ बदलाव. अब इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं
चार दिन बढ़ाया परीक्षा कार्यक्रम
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि प्रशासन ने स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष और परास्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया है. परीक्षा कार्यक्रम चार दिन आगे बढ़ाया गया है. पहले जो परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होने वाली थीं वह अब 30 अप्रैल से कराई जाएंगी और 18 जून तक चलेंगी. वहीं विवि शिक्षक संघ (औटा) ने मांग की है कि मुख्य परीक्षाएं शासनादेश के अनुरूप जून में कराई जाएं. इसको लेकर अभी कोई विचार नहीं किया गया है.
तीन पालियों में होंगी परीक्षाएं
पहली पाली — सुबह 08:30 बजे से 10: 30 बजे तक
दूसरी पाली — 11:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक
तीसरी पाली — दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:30 बजे तक
100 में से 50 प्रश्नों के देने होंगे उत्तर
जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार जो भी प्रश्नपत्र बहुविकल्पिय होंगे, उने आगे ओएमआर अंकित कर दिया जाएगा. ओएमआर शीट आधारित परीक्षा के प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें से 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. इसके अलावा लिखित परीक्ष वाले प्रश्नपत्रों में कुल 10 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से कुल 4 प्रश्नों के उत्तर देनें होंगे.