Thursday , 6 February 2025
Home आगरा Agra News: Police caught two smugglers including 125 kg of ganja…#agranews
आगराटॉप न्यूज़​क्राइम

Agra News: Police caught two smugglers including 125 kg of ganja…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस. क्षतिग्रस्त गाड़ी में से बरामद हुआ सवा कुंटल गांजा. दो तस्कर पकड़े

आगरा की थाना खंदौली पुलिस ने अवैध नशीला पदार्थ पर कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को अरेस्ट किया है. इनके कब्जे से तस्करी के लिए ले जा रहे एक कुंटल 25 किग्रा नशीला पदार्थ गांजा जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये है, बरामद किया है. इसके अलावा एक होण्डा सिटी कार भी तस्करों से पकड़ी गई है.

ये है पूरा मामला
सोमवार—मंगलवार रात को पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त व चैकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाले यमुना एक्सप्रेस वे पर झरना नाला के पास एक्सीडेंट हो गया है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक होण्डा सिटी कार क्षतिग्रस्त सड़क किनारे खड़ी हुई थी, इसमें दो व्यक्ति बैठै हुए थे. पुलिस को देखकर दोनों व्यक्ति सकपकाने लगे. शक होने पर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हमारा एक्सीडेंट हो गया.

पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों को गाड़ी से उतारकर सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया गया कि हमारी गाड़ी की डिग्गी में अवैध गांजा भरा हुआ है, जिसे हम उड़ीसा से लाकर नोएडा जा रहे थे. गाड़ी की डिग्गी की तलाशी लेने पर उसमें टेप में लिपटे हुए छज्ञेटे बड़े कुल 34 अवैध नशीला पर्दााि गांजे के पैकेट बरामद हुए, जिनका वजन कराने पर कुल 125 किलोग्राम प्राप्त हुआ. हमारा एक अन्य साथी अमित बिहारी एक्सीडेंट होने से मौे से भाग गया है. वहीं इस गाड़ी को लेकर आया था एवं हमारा मुखिया है. हमसभी लोग मिलकर नशीला पदार्थ गांजा की तस्करी करते हैं एवं उड़ीसा से गांजा नोएडा और दिल्ली लेकर जाते हैं.

पकड़े गए बदमाशों के नाम
उदय सिंह
विक्की

Related Articles

आगरा

Agra News: 501 women took out grand Kalash Yatra for Bhagwat Katha in Defense Estate Phase 1 in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में डिफेंस एस्टेट फेस 1 में निकाली गई 501 महिलाओं ने...

टॉप न्यूज़

Agra News: Bhoomi Pujan of construction of huge Radharani temple in Runkata, Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में इस जगह बन रहा राधारानी का विशाल मंदिर. 11 हजार...

आगरा

Agra News: B.Tech student missing since a week in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बीटेक छात्र एक सप्ताह से लापता. पुलिस खाली हाथ. कॉलेज...

आगरा

Agra Weather: Cold winds are sending shivers through Agra. Melting cold at night and in the morning…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ठंडी हवाएं छुड़ा रही कंपकंपी. रात को और सुबह के...