आगरालीक्स…आगरा में छह महीने पहले हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा. तीन बदमाश किए अरेस्ट. इस तरह दिया था घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम
आगराकी थाना नाई की मंडी पुलिस ने थाना क्षेत्र में घर में घुस कर हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन बदमाशों को अरेस्ट किया है. पुलस ने इनके पास से चोरी के आभूषण और दो तमंचा मय कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेज दिया है.
15 नवंबर 2021 को जावेद ने नाई की मंडी थाने में सूचना दी कि 14 नवंबर को वह परिवार के सााि अपनी रिश्तेदारी में लगुन कार्यक्रम में गया था. जब हम रात में घर वापस आए तो देखा कि हमारे घर के ताले टूटे हुए हैं व घर का कीमती सामान फैला हुआ है. घर में रखे सोने के जेवर व नकदी को चोर चोरी कर ले गए हैं. इस संबंध में थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.
आज गुरुवार को पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि जावेद के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शंकर कॉलोनी के पास छोटे कब्रिस्तान के पास इकट्ठे हैं तथा माल का बंटबारा करने की फिराक में हैं. यदि जल्दी की जाए तो पकड़े जा सकते हैं. इस पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और एक बार में ही दबिश देकर तीन बदमाशों को अरेस्ट कर लिया. हालांकि इनका एक साथी भागने में सफल रहा. पुलिस ने इनके कब्जे से 50 हजार रुपये कैश, 29 ग्राम 600 मिलीग्राम के आभूषण, एक तमंच मय दो जिंदा कारतूस 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर मय 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
पकड़े गए बदमाशों के नाम
इरफान
गुलफाम
आसिफ
फरार बदमाश का नाम
अरशद