आगरालीक्स…. आगरा के चारों कोनों पर स्थित शिव मंदिरों की 40 किलोमीटर लंबी परिक्रमा करने निकले युवाओं का जोश 12 घंटे बाद भी कम नहीं हुआ है। नंगे पैर युवा परिक्रमा लगा रहे हैं और बम बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं।
आगरा में सावन के दूसरे सोमवार पर रविवार शाम से 40 किलोमीटर लंबी परिक्रमा शुरू की, युवा अपने घर से परिक्रमा शुरू करते हैं और बल्केश्वर मंदिर, राजेश्वर मंदिर, प्रथ्वीनाथ मंदिर, कैलाश मंदिर के साथ मन कामेश्वर मंदिर, रावली मंदिर और वनखंडी मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। घर पहुंचकर परिक्रमा पूरी होती है।
नंगे पैर लगाते हैं परिक्रमा
आगरा के चारों कोनों पर स्थित शिव मंदिरों की 40 किलोमीटर लंबी परिक्रमा युवा नंगे पैर लगाते हैं। युवाओं को परेशानी होने पर उनकी मदद के लिए जगह जगह पंडाल लगे हैं। खाने का इंतजाम है तो चिकित्सा शिविर भी लगे हुए हैं।