Monday , 3 February 2025
Home फिरोजाबाद Firozabad News : Crocodile enter in village, rescued #firozabad
फिरोजाबादबिगलीक्सयूपी न्यूज

Firozabad News : Crocodile enter in village, rescued #firozabad

आगरालीक्स ….आगरा रीजन में नहर से निकलकर मगरमच्छ सड़क पर पहुंच गया, इससे खलबली मच गई। 5 फीट लंबे मगरमच्छ को

वाइल्डलाइफ एसओएस और वन विभाग की की टीम ने पकड़ा और दोबारा उसी नहर में छोड़ दिया।
गुरुवार को नंगला छत्तू फिरोजाबाद के पास स्थित नहर से निकलकर मगरमच्छ सड़क पर घूमन लगा। लोगों ने सड़क पर मगरमच्छ को घूमते देखा तो होश उड़ गए। लोगों ने मगरमच्छ के सड़क पर घूमने की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद उन्होंने वाइल्डलाइफ एसओएस की तीन सदस्यीय टीम को बचाव अभियान में सहायता के लिए बुलाया।
इस दौरान मगरमच्छ की एक झलक पाने के लिए वहाँ भीड़ उमड़ पड़ी। यह सुनिश्चित करने के बाद कि वहाँ मौजूद दर्शक मगरमच्छ से सुरक्षित दूरी पर हैं, वन विभाग के अधिकारियों और वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने आवश्यक उपकरणों के साथ बचाव अभियान को अंजाम दिया। मगरमच्छ को फिट करार दिए जाने के बाद वापस अपने प्राकर्तिक आवास में छोड़ दिया गया।

वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा, “मगरमच्छ पास ही स्थित नहर के माध्यम से गांव पहुंचा होगा। हमारा उद्देश्य लोगों को जागरूक कर कारणों से अवगत कराकर ऐसी परिस्थितियों को कम करना है, जो मगरमच्छों को मानव आवासों में प्रवेश करने के लिए मजबूर करती हैं, और इन सरीसृपों के व्यवहार को समझने में लोगों की मदद। किसी भी प्रकार के मानव-वन्यजीव संघर्ष से बचने के लिए ये कदम अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।”

वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एम.वी ने कहा, मगरमच्छ तालाबों, नदियों, झीलों और दलदलों सहित मीठे पानी के आवासों में पाए जाते हैं और वे अधिक उपयुक्त आवास की तलाश में भूमि पर भी काफी दूरी तय कर सकते हैं। हमें मानव-वन्यजीव संघर्ष की स्थितियों को कम करने हेतु वन विभाग की सहायता करने में प्रसन्नता हो रही है।

जसराना के छेत्रिय वनाधिकारी, सुरेंद्र सारस्वत ने कहा, ष्हमें खुशी है कि मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से बचा लिया गया और एक अधिक उपयुक्त आवास में छोड़ दिया गया जहां अब वह अच्छे से रहेगा।ष्

मगरमच्छ जिसे मार्श क्रोकोडाइल भी कहा जाता है, भारतीय उपमहाद्वीप, श्रीलंका, बर्मा, पाकिस्तान और ईरान के कुछ हिस्सों का मूल निवासी है।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Sad and painful, three year old innocent daughter dies in front of mother in Agra…#agranews

आगरालीक्स..दुखद और दर्दनाक, आगरा में मां के सामने तीन साल की मासूम...

यूपी न्यूज

UP News: UP youth marries foreign fashion designer after love…#upnews

यूपीलीक्स…फ्री फायर गेम खेलते—खेलते यूपी के लड़के को अमेरिकन फैशन डिजाइनर से...

बिगलीक्स

Sad News: Three year old innocent daughter dies in an accident in front of her mother in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक हादसा. मां के सामने तीन साल की मासूम बेटी...

बिगलीक्स

Holi 2025: Thakur Shri Baanke Bihari ji played Holi in Vrindavan. Prasadi Gulal was blown on the devotees…#mathuranews

आगरालीक्स…वृंदावन में ठाकुर जी ने खेली होली. श्रद्धालुओं पर जमकर उड़ाया प्रसादी...