आगरालीक्स… हरियाली तीज पर वृंदावन में भगवान बांके-बिहारी ने हीरे-सोने-चांदी से जड़े झूले में विराजमान होकर दिए दर्शन। भगवान को झूले में झूलते देख भक्तों ने अपलक निहारा। बरसाना के राधा रानी के भी भव्य दर्शन। देखें फोटो।
अपलक निहारा बांके बिहारी को
वृंदावन में हरियाली तीज पर भगवान बांके-बिहारी हीरे-सोने-चांदी से झूले में झुलाए गए। हरि परिधानों में सजे बांके-बिहारी की एक झलक पाकर भक्त निहाल हो गए। बांके बिहारी के जयकारे गूंजते रहे। बांके बिहारी साल में सिर्फ एक दिन हरियाली तीज पर ही झूले पर विराजमान होते हैं। इनके इस दर्शन को देखने के लिए दुनियाभर से भक्त आते हैं और अपने जीवन को धन्य करते हैं।
बरसाना में ऱाधा रानी के भी भव्य दर्शन
वृषभान दुलारी लाड़ली जी का बरसाना का महल और मंदिर भी हरियाली तीज पर हरा-भरा हो गया। राधा रानी के दर्शन को लोगों की कतार लगी रही।