Friday , 7 February 2025
Home आगरा Agra News: Ghazal Khan of Agra was re-elected as the CEO of the DCCBI…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Ghazal Khan of Agra was re-elected as the CEO of the DCCBI…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की ग़ज़ल खान दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया में सीईओ के पद पर फिर से हुईं निर्वाचित…फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट को विश्व स्तर पर डेवेलप करने का कर रही हैं कार्य. जानिए इनके बारे में

2014 से दिव्यांग क्रिकेट के क्षेत्र में कार्यरत गजल खान दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया मैं पुनः मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ के पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित हुईं हैं। हाल ही में आगरा शहर के अमर होटल में संपन्न हुई दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की एजीएम में बोर्ड का इलेक्शन प्रोसेस हुआ, जिसमें उनका चयन पूर्ण बहुमत से हुआ। एजीएम में शामिल होने के लिए पूरे भारतवर्ष से लगभग 100 कार्यकारी अधिकारी और स्टेट कोऑर्डिनेटर आए थे।

ग़ज़ल खान देश में ही नहीं विदेशों में भी दिव्यांग क्रिकेट के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। हाल ही में उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल फॉर फिजिकली चैलेंज्ड आईसीसीपीसी में सेक्रेटरी ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स तथा इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ व्हीलचेयर क्रिकेट आईसीडब्ल्यूसी में डायरेक्टर ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स के तहत चयन हुआ है। यही नहीं वह विश्व के सबसे बड़े दिव्यांगजन क्रिकेट टूर्नामेंट दिव्यांग प्रीमियर लीग की भी सीईओ है। बीते वर्ष दुबई के शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर डीपीएल T 20 सीजन वन खेला गया था, जिसे सफल बनाने में ग़ज़ल खान का अहम योगदान रहा था। महज 27 वर्ष की उम्र में विश्वपटल पर दिव्यांगजन क्रिकेट के क्षेत्र में कार्य करने वाली ग़ज़ल खान उम्र में सबसे छोटी लेकिन कार्य में काफी बड़ी हैं। उनके इस कड़े विश्रम से ना कि आगरा शहर का बल्कि पूरे भारतवर्ष का नाम देश विदेश में रोशन हो रहा है। गजल खान फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट को विश्व स्तर पर डेवेलप करने का कार्य कर रही हैं और उनके प्रयास से आने वाले समय में पूरे विश्व में कई नई दिव्यांग क्रिकेट टीम क्रिकेट खेलती नजर आएंगी।

ग़ज़ल खान के दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया में सीईओ पद पर चयनित होने पर बोर्ड के चेयरमैन इक्रांत शर्मा, जनरल सेक्रेटरी हारून रशीद, अध्यक्ष मुकेश कंचन इत्यादि ने ग़ज़ल खान के बढ़ते कदमों की काफी प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

आगरा

Agra News: 501 women took out grand Kalash Yatra for Bhagwat Katha in Defense Estate Phase 1 in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में डिफेंस एस्टेट फेस 1 में निकाली गई 501 महिलाओं ने...

टॉप न्यूज़

Agra News: Bhoomi Pujan of construction of huge Radharani temple in Runkata, Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में इस जगह बन रहा राधारानी का विशाल मंदिर. 11 हजार...

बिगलीक्स

Agra News: Man dies in police post in Agra, angry people create ruckus, road jammed…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चौकी के अंदर मौत. पूछताछ के लिए ले गए थे...

आगरा

Agra News: B.Tech student missing since a week in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बीटेक छात्र एक सप्ताह से लापता. पुलिस खाली हाथ. कॉलेज...