यूपीलीक्स….. आगरा सहित प्रदेश भर में नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले कफ सीरप और दवाओं का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन, डीआईजी की नियुक्ति।
प्रतिनियुक्ति से वापस आए आईपीएस अब्दुल हमीद को डीआईजी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बनाया गया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन पहली बार किया गया है।
आगरा से बड़ी संख्या में करोड़ों का कफ सीरप, नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं को बांग्लादेश के साथ ही 11 राज्यों में सप्लाई किया जाता है। कई बार पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा की टीमें नारकोटिक्स की दवाओं का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी हैं लेकिन स्थानीय स्तर पर इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लगाएगी अंकुश
प्रदेश में नारकोटिक्स की दवाओं के अवैध कारोबार पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स अंकुश लगाएगी। ये अपने स्तर से छानबीन करने के बाद कार्रवाई करेगी। इससे प्रदेश में होने वाले नारकोटिक्स की दवाओं के अवैध कारोबार पर अंकुश लग सकेगा।
अभी तक आगरा में सामने आए नारकोटिक्स का अवैध कारोबार करने वालों के नाम
अरोड़ा बंधु
गुप्ता बंधु
गोयल बंधु