आगरालीक्स…आगरा में आधे बन चुके एक मकान को एडीए ने किया सील.. मकान मालिक नहीं दिखा सका ये दस्तावेज…
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माणों, बिना स्वीकृति के बन रहीं कॉलोनियों और बिना नक्शा पास बनाए जा रहे भवनों को पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को भी एडीए ने ताजगंज वार्ड में एक मकान का निर्माण कार्य रूकवाकर उस पर सील लगा दी. मकान मालिक एडीए के टीम को कोई स्वीकृत नक्शा नहीं दिखा पाया.
बताया जाता है कि एडीए की टीम बुधवार को ताजगंज वार्ड के मौजा बसई चुुंगी क्षेत्र में निरीक्षण करने के लिए पहुंची थी. यहां पवनेश गुप्ता द्वारा खसरा संख्या 518 पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था. एडीए की टीम ने जब उनसे निर्माण का नक्शा मांगा तो मकान मालिक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया. इसके बाद एडीए ने निर्माण कार्य को रूकवा कर उस पर सील लगा दी. कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता सतीश कुमार, अवर अभियंता केपी सिंह, पंकज शुक्ला, प्रभारी प्रवर्तन पूरन कुमार के अलावा पुलिस बल मौजूद रहा.