आगरालीक्स…आगरा में 30 साल की युवती, 22 साल का युवक. रॉन्ग नंबर ने करा दी दोस्ती. युवक ने मिलने के लिए बुलाया और….
आगरा में 30 साल की युवती को 22 साल के युवक ने धोखा दिया. एक रॉन्ग नंबर से शुरू हुई इन दोनों की कहानी विश्वासघात पर जाकर टूट गई है. युवती ने युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया और फिर एक परिचित के घर ले गया. जहां उसे जबर्दस्ती शराब पिलाई गई और उसके बाद दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
ये है मामला
मामला थाना एत्माद्दौला का है. यहां रहने वाली एक युवती ने पुलिस को बताया कि एक महीने पहले उसके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया लेकिन युवक ने गलत नंबर होने पर कॉल काट दिया. इसके बाद युवक कॉल कर उससे बात करने लगा. धीरे-धीरे लगातार बातें होने लगी और बातों में फंसाकर युवती से दोस्ती कर ली. युवक का नाम सोनू बताया गया है. युवती का कहना है कि उसे नौकरी की जरूरत थी, ऐसे में उसने नौकरी के लिए सोनू से कहा तो उसने मिलने के लिए बुलाया. आरोप है कि युवक उसे अपने एक परिचित के घर ले गया जहां उसे जबर्दस्ती शराब पिलाई गई और फिर उसके साथ रेप किया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.