आगरालीक्स…. आगरा में पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ घूमते पकड़ लिया, पत्नी का प्रेमी कारोबारी है, पति अपनी बेटी के साथ पत्नी का पीछा करते हुए पहुंचा था, जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने युवक और पत्नी के प्रेमी का शांतिभंग में चालान कर दिया और हिदायत दी है।
सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाले युवक की पत्नी के कारोबारी से प्रेम संबंध है, यह युवक को भी पता था। युवक की शादी 10 साल पहले हुए थी और एक बेटी है। रविवार को पत्नी घर से बिना बताए चली गई, उसकी तलाश में युवक अपनी बेटी को साथ लेकर निकला।
प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा
युवक कैलाश मंदिर रोड पर था, उसे स्कूटर पर पत्नी और उसका प्रेमी दिखाई दिया। उसने उसे रोक दिया, युवक और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ, युवक ने पत्नी के प्रेमी के थप्पड़ मार दिया, इसके बाद हंगामा बढ़ गया, पुलिस भी पहुंच गई।
शांतिभंग में चालान, महिला को छोड़ा
थाना शाहगंज इंस्पेक्टर आनंद कुमार साही का मीडिया से कहना है कि दोनों का शांतिभंग मे ंचालान किया गया है। महिला बालिग थी, इसलिए वह अपनी मर्जी से किसी से भी मिल सकती है, उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।