आगरालीक्स ….आगरा में इस सीजन की रिकॉर्ड बारिश, अनुमान से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई, जानें कितनी हुई बारिश, फिरोजाबाद में पार्किंग में खड़ी दर्जनों कार डूबी।
आगरा में बुधवार रात से तेज बारिश हो रही है, एक से डेढ़ घंटे तेज बारिश के बाद बूंदाबांदी होने लगी। गुरुवार सुबह चार से पांच बजे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। दिन में भी बारिश नहीं रुकी, अभी भी बारिश हो रही है।
सुबह 8.30 बजे तक 77.5 एमएम बारिश
आईएमडी द्वारा सुबह 8.30 बजे तक रिकॉर्ड की गई बारिश के आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार आगरा में सुबह 8.30 बजे तक 77.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है, यह इस सीजन में एक दिन में हुई सबसे अधिक बारिश है। इससे अधिक बारिश इस सीजन में नहीं हुई है।
26 सितंबर तक होगी तेज बारिश
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में अभी बारिश जारी रहेगी। 26 सितंबर तक तेज बारिश का अनुमान है। बारिश से तापमान में भी गिरावट आएगी और दिन भर बादल छाए रहेंगे।
फिरोजाबाद पार्किंग में डूबी कारें
फिरोजाबाद में प्रकाश टॉकीज पार्किंग में पानी भर गया, इससे दर्जनों कार पानी में डूब गईं। आगरा में भी तमाम जगह पर जलभराव हो गया है।