अलीगढ़लीक्स ……अलीगढ़ में मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव होने से 59 लोगों की तबीयत बिगड़ने के मामले में छह अरेस्ट, फैक्ट्री संचालक फरार, सात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा।
गुरुवार सुबह अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अल्दुआ मीट फैक्ट्री में अमोनिया के पाइप के फट जाने के कारण लिक्विड अमोनिया का रिसाव हो गया। जिससे वह अमोनिया गैस में परिवर्तित हो गई, अमोनिया गैस से 59 लोगों के आंखों में जलन और बेहोशी छाने लगी, इसमें 43 महिलाएं थी। इस मामले में रोरावर थाने के तालसपुर में अलदुआ मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।. अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मामले की जांच के आधार पर 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फैक्ट्री संचालक संराय मिया थाना देहलीगेट निवासी हाजी जहीर फरार हैं।
इन्हें किया अरेस्ट
पुलिस ने जरनल मैनेजर होर्टी कल्चर सी -4 अलिगं हाईट शमशाद मार्केट थाना सिविल लाइन्स निवासी शशिकान्त सिह पुत्र त्रिभुवन सिह, एचआर मैनेजर , शमशाद मार्केट बदरबांग थाना सिविल लाइन्स निवासी मौ0 परवेज पुत्र मौ 0 हनीफ खां, एचएआर मैनेजर पानवाली कोठी दोदपुर थाना सिविललाइन्स निवासी अजय श्रीवास्तव पुत्र स्व नरसिहप्रसाद, जे0एम0 प्लान्ट दुर्गावाडी थाना क्वार्सी निवासी मौ0 अलीम पुत्र मौइन्द्दीन, प्लांट एचओडी शाहलाज हमदर्द नगर डी थाना सिविल लाइन्स निवासी जावेद अख्तर पुत्र बाबू खां, प्रोडक्शन इंचार्ज मौ0 नोगजा थानाअमरौहा जिला अमरोहा निवासी सरफराज पुत्र मौ0 जाकिर को गिरफ्तार किया है.