आगरालीक्स….. आगरा के एसआरके मॉल में सतर्कता से बड़ा हादसा टला, शोरूम के साइन बोर्ड से चिंगारी उठते ही लाइट बंद कर दी, एहतियातन रात के शो किए निरस्त। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।
आगरा दिल्ली हाईवे के सर्विस रोड पर भगवान टॉकीज से आगे एसआरके मॉल है। इसमें मल्टीप्लेक्स के साथ ही प्रतिष्ठित ब्रांडों के शोरूम हैं। गुरुवार रात को एसआरके मॉल प्रथम तल पर लगे शॉपर्स स्टॉप शोरूम के साइन बोर्ड से चिंगारी उठने लगी, इसके बाद आग लग गई।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/04/agraleaks-patti-copy.jpg)
मॉल की लाइट की बंद, आग पर पाया काबू
शॉपर्स स्टॉप के साइन बोर्ड से चिंगारी उठते ही लाइट बंद कर दी गई, कुछ ही देर में कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। इसके बाद मॉल की लाइट भी चालू कर दी गई, जिससे मॉल में माजूद लोगों को परेशानी न हो।
एहतियातन रात के शो किए निरस्त
इसके बाद मॉल में टेक्नीशियन की टीम को बुला लिया गया। वहीं, एहतियातन एसआरके मॉल के मल्टीप्लेस के रात के शो को निरस्त कर दिया गया है। एसआरके मॉल के डॉ. आर कपूर का कहना है कि शाइन बोर्ड में मामूली चिंगारी उठी थी जिस पर तुरंत काबू पा लिया गया। किसी को कोई समस्या नहीं होने दी है।