Monday , 23 December 2024
Home आगरा Agra Arthroplasty update 2022: Complex transplant and revision surgery of hip and knee will be done with new method in the workshop in SNMC, Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़हेल्थ

Agra Arthroplasty update 2022: Complex transplant and revision surgery of hip and knee will be done with new method in the workshop in SNMC, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में कूल्हे व घुटने के जटिल प्रत्यारोपण और रिवीजन सर्जरी का इलाज नई टैक्निक से होगा. 30 अक्टूबर को वर्कशॉप में लाइव होगी रिकाडेड सर्जरी

कूल्हे व घुटने के जटिल प्रत्यारोपण एवं रिवीजन सर्जरी में नयी विधि से इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के अस्थि रोग विभाग और आरगा आर्थोपेडिक सोसाइटी के सहयुक्त तत्वावधान में 30 अक्टूबर को एसएन मेडिकल कॉलेज के आडिटोरियम बिल्डिंग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही 30 अक्टूबर को ही आगरा आर्थोपेडिक सोसाइटी का फाउंडेशन डे भी मनाया जाएगा. कार्यशाला का आयोजन के बारे में अध्यक्ष डॉ. सीपी पाल एवं सचिव डॉ. अमृत गोयल ने बताया कि कूल्हे व घुटने के जटिल प्रत्यारोपण एवं रिविजन सर्जरी के लगभग 15—16 मरीज भर्ती होते हैं. इसका इलाज सफलतापूर्वक भिन्न—भिन्न तकनीकों द्वारा किया जाता है. साथ ही कार्यशाला में रोबोट के माध्यम से किया जाने वाला घुटना प्रत्यारोपण के बारे में लाइव रिकाडेड सर्जरी इस कार्यशाला में दिखाई जाएगी. इनको बताने के लिए दिल्ली, लखनऊ, बनारस और इंदौर आदि से विषय विशेषज्ञ कार्यशाला में भाग लेंगे.

300 हड्डी रोग विशेषज्ञ लेंगे भाग
आगरा आर्थोपेडिक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. मानवेंद्र शर्मा, सचिव डॉ. शशिपाल सडाना द्वारा बताया गया कि इस कार्यशाला में आगरा एवं आसपास के जिलों के लगभग 300 हड्डी रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे. मुख्य अतिथि एसएन के प्रिंसिपल प्रो. डॉक्टर प्रशांत गुप्ता और अतिथि आफ आनर प्रेसिडेंट इलेक्ट इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन डॉ. अतुल श्रीवास्तव होंगे. इस कार्यशाला में एसएन मेडिकल कॉलेज के अन्य हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक मित्तल, डॉ. ब्रजेश शर्मा, डॉ. रजत कपूर, डॉ. अश्वनी सडाना, डॉ. केएस दिनकर, डॉ. रविकांत, डॉ. हेमंत चाहर, डॉ. मयूर गुप्ता एवं डॉ. सुशील सैनी भी अपना योगदान देंगे.

इस कार्यशाला के लिए आगरा के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. केके पूर्ति, डॉ. एससी साहू, डॉ. हरीश चन्द्रा, डॉ. संजय धवन, डॉ. रवि सबरवाल, डॉ. अशोक विज, डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ, डॉ. संजय चतुर्वेदी, डॉ. अरुण कपूर, डॉ. अनूप खरे, डॉ. अरुन गुप्ता, डॉ.​विपुल अग्रवाल, डॉ. डीवी शर्मा, डॉ. अनुपम गुप्ता एवं डॉ. अतुल अग्रवाल ने अपनी शुभकामनाएं दीं.

Related Articles

आगरा

Agra News: Grand Yamuna Aarti took place at Kailash Ghat in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के कैलाश घाट पर हुई भव्य यमुना आरती. गायों को ओढ़ाए...

हेल्थ

Agra News: Workshop on intestinal endometriosis held at Dr. Kamlesh Tandon Hospital, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के डॉ. कमलेश टंडन हॉस्प्टिल में हुई आंतों की एंडोमेट्रिओसिस पर...

आगरा

Saurabh Anand, grandson of late Dorilal ji, passed away in Noida

आगरालीक्स…अमर उजाला के संस्थापक स्व. डोरीलाल अग्रवाल के पौत्र और स्व. अनिल...

टॉप न्यूज़

Agra News: Liquor and beer will be available till 11 pm in Agra for three days…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रात 11 बजे तक मिलेगी शराब और बीयर. क्रिसमस और...