आगरालीक्स…आगरा में कल जाम में फंस सकते हैं. शहर में ही 500 से अधिक शादियां. सड़कों पर गूंजेगी शहनाइयां….
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. देवोत्थान पर अबूझ मुहूर्त है और इसी दिन से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो रही है. आगरा में कल यानी देवठान को शहर के अंदर ही 500 से अधिक शादियां होने का अनुमान है. शहर के मैरिज होम हों या फिर होटल्स या गार्डन..सब बुक हैं. इसके अलावा बहुत सी संख्या में लोगों ने सड़कों पर भी टैंट लगाए हुए हैं. शाम होते ही शहर की सड़कों पर बारातें आपको दिखाई दे सकती हैं. शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी.
फंस सकते हैं जाम में
आगरा में देवठान को 500 से अधिक शादियां हैं, ऐसे में लोगों को कल जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसका असर आज भी दिखाई दिया है. शहर के चौराहे हों या फिर बाजार, हाइवे हो या फिर मुख्य मार्ग, जाम हर ओर दिखाई दे रहा है. शुक्रवार को अधिक जाम हो सकता है. हालांकि यातायात पुलिस द्वारा इस समय यातायात माह अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा यातायात पुलिस द्वारा चौराहों पर जाम पर भी नजर रखी जा रही है और जाम न लगे, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.