आगरालीक्स…. दुधिया रोशनी में खेले जा रहे टी 20 डॉक्टर्स प्रीमियर लीग (डीपीएल) में रविवार रात को पहला अर्धशतक लगा।सीएएस क्रिकेट एकेडमी, कुबेरपुर पर पर डॉक्टर्स वारियर्स और लायन के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। अंतिम ओवर तक चले मुकाबले में डॉ. अपूर्व यादव की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत डॉक्टर्स लायन ने डॉक्टर्स वारियर्स को पांच विकेट से हरा दिया।
डॉक्टर्स वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी की, कप्तान डॉ. संदीप फौजदार और डॉ. नितिन मैदान में उतरे। 33 रन पर टीम का पहला विकेट गिरा? इसके बाद डॉ. पवन मैदान में आए लेकिन कुछ खास नहीं कर सके। डॉ. प्रशांत गुप्ता को डॉ. अनुराग यादव ने एलबीडब्ल्यू कर खाता खोले बिना वापस कर दिया। सातवें ओवर में 56 रन पर दो विकेट जाने के बाद टीम संभल नहीं सकी, आठवें ओवर में 58 रन पर दो खिलाड़ी पवैलियन लौट गए। इसके बाद डॉ. पवन और डॉ. शाशा ने टीम को संभाला, डॉक्टर्स वारियर्स ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 125 रन बनाए। डॉक्टर्स लायन के डॉ. अपूर्व यादव ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए। डॉ. अनुराग यादव ने 19 रन देकर तीन और डॉ. गौरव गुप्ता ने दो विकेट लिए। 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डॉक्टर्स लायन की टीम की धीमी शुरुआत रही। कप्तान डॉ. देवाशीष सात रन बनाकर पवैलियन लौट गए। डॉ. रोहित एम गुप्ता दो रन पर आउट हो गए। डॉ. गौरव गुप्ता खाता नहीं खोल सके। डॉ. राजीव पचौरी ने एक चौका मारा और पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वे भी नौ रन पर आउट हो गए। डॉ. अपूर्व यादव ने आतिशी बल्लेबाजी कर मैच बदल दिया। एक समय डॉक्टर्स लायन हारती नजर आ रही थी, वह जीत के करीब पहुंच गई। डॉ. अपूर्व यादव ने डीपीएल का पहला अर्धशतक लगाते हुए 36 गेदों में आठ चौके और एक छक्का लगाकर 58 रन बनाए, डॉ. जयबाबू ने साथ दिया और 12 रन बनाए। 20 वें ओवर में डॉक्टर्स लायन ने पांच विकेट से मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच डॉ. अपूर्व यादव और डॉ. नितिन को बेस्ट फाइटिंग स्टार से सम्मानित किया गया।