आगरालीक्स…आगरा के मार्केट्स में अमूल मक्खन की जबर्दस्त शॉर्टेज लेकिन ठेलों पर धड़ाधड़ अमूल के मक्खन में बन रही आमलेट और हाफ फ्राई…खाने से पहले सोचिए और समझिए…
आगरा के मार्केट में इस समय अमूल मक्खन की जबर्दस्त शॉर्टेज है. किसी भी दुकान पर आप चले जाइए अमूल मक्खन न के बराबर उपलब्ध हो रहा है. मॉल्स और अमूल फ्रेंचाइजी के पास भी सीमित मात्रा में इसकी उपलब्धता है. हाल ये है कि जहां अमूल मक्खन की खपत सबसे ज्यादा होती है, वहां यह ब्लैक में पहुंच रहा है. इसका उदाहरण है दिल्ली गेट की फेमस चाय की दुकान. यहां सुबह से शाम तक लोग चाय के साथ ब्रेड—मक्खन और ब्रेड—बंद खाना पसंद करते हैं लेकिन अमूल मक्खन ब्लैक में मिलने के कारण ब्रेड मक्खन और ब्रेड—बंद के रेट में 5 रुपये यहां बढ़ा दिए गए हैं.
लेकिन थोड़ा ध्यान दीजिए…सर्दी का मौसम चल रहा है और इस समय अंडा, आमलेट, हाफ फ्राई, अंडे की भुजिया सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है. शाम होने के बाद से ही अंडे की ठेल धकेलों पर लोगों की भीड़ दिखाई देने लगती है. बड़ी बात ये है कि यहां आसानी से आप अमूल मक्खन में अपने लिए आमलेट बनवा सकते हैं या हाफ फ्राई सिकवा सकते हैं. यहां किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं दिखाई देती. शहर के लगभग सभी एरियास में शाम होते ही अंडे और अंडे से बने सभी चीजों की जमकर बिक्री हो रही है.
कहीं गलत चीज तो नहीं खा रहे..
अमूल मक्खन की शॉर्टेज के बावजूद अंडे की ठेलों पर अमूल मक्खन से सिकी आमलेट आसानी से मिल जाना, गड़बड़ी की ओर भी इशारा कर रहा है. किसी भी चीज की नकल आसानी से हो जाती है और खाद्य पदार्थों में तो जमकर ये धांधली होती है. तो ऐसे में अगर आप भी आमलेट खाने जा रहे हैं और वो भी अमूल मक्खन में सिकी हुई तो खाने से पहले सोचिए जरूर…कहीं कोई गड़बड़ तो नहीं जो आपकी सेहत के लिए ठीक न हो.