आगरालीक्स…वो कौन थी?…ट्रॉली बैग में खून से सनी मिली मृत युवती की अभी तक नहीं हुई पहचान. 8 टीमें, 210 सीसीटीवी फुटेज, 20 हजार मोबाइल ट्रैस, लेकिन कामयाबी नहीं….
वो कौन थी…जिसकी लाश यमुना एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार सुबह 11 बजे ट्रॉली बैग के अंदर पॉलीथिन में पैक मिली. 8 टीमें मृतक युवती की शिनाख्त में कल से जुटी हुई हैं. आगरा दिल्ली, अलीगढ़, हाथरस, दिल्ली एनसीआर सभी जगह उसकी पहचान के लिए टीमें प्रयास तो कर रही हैं लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल रही है. सर्विलांस टीम ने 20 हजार मोबाइल फोन ट्रेस कर लिए हैं. यमुना एक्सप्रेस वे से कनेक्ट होने वाले सभी मार्गों पर करीब 210 सीसीटीवी भी चेक कर लिए गए हैं लेकिन कामयाबी अभी तक नहीं मिल सकी है. पुलिस का ये भी मानना है कि युवती कहीं दूर की है, क्योंकि अगर पास की होती तो अब तक उसकी पहचान जरूर हो चुकी होती.
बता दें कि यमुना एक्सप्रेस वे के मथुरा के राया कट के पास सर्विस रोड पर शुक्रवार को एक लाल रंग का ट्रॉलीबैग पड़ा हुआ था, राहगीरों ने ट्रॉलीबैग पड़ा होने की सूचना दी. पुलिस ने ब्रीफकेस को खोला तो होश उड़ गए। ब्रीफकेस में शव था. युवती के सीने में गोली लगी हुई है और शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. पुलिस को आशंका है कि गोली मारकर युवती की हत्या की गई, इसके बाद ट्रॉलीबैग में रखकर शव यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर फेंक दिया गया.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/11/murder.jpg)
टीशर्ट और लोअर पहने हुए है युवती
युवती की उम्र 22 से 25 साल बताई जा रही है, युवती काले रंग की टी शर्ट और लोअर पहनने हुए है. फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है. सीओ महावन आलोक सिंह का कहना है कि ब्रीफकेस में युवती का शव मिला है, अभी शिनाख्त नहीं हुई है.
पुलिस ने दी ये जानकारी
दिनांक 18.11.2022 को समय करीब 12:00 बजे दिन में एक अज्ञात शव लड़की जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष कद 5 फीट 2 इंच करीब, रंग गोरा, लंबे काले बाल, सलेटी कलर की टी-शर्ट हाफ बाजू की जिस पर लेजी डेज लिखा है, नीला और सफेद फूल पत्ती दार प्लाजो पहने हुए है तथा बाएं हाथ पर लाल कलावा व काला धागा बंधा है, लाल सफेद व बैगनी रंग की साड़ी साथ है, पैर के नाखूनों पर हरे रंग की नेल पॉलिश लगी है, पूरी बॉडी लाल रंग के ट्रॉली बैग में पन्नी के अंदर पैक मिली है. अगर किसी व्यक्ति को उक्त अज्ञात शव के बारे में कोई जानकारी प्राप्त होती है तो कृपया करके नीचे दिए हुए नंबर पर सूचित करें
चौकी प्रभारी राया कट जनपद मथुरा 7505338581
श्रीमान थाना प्रभारी राया जनपद मथुरा 9454 40 3948
श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन जनपद मथुरा 9454401267