आगरालीक्स…नये साल में दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्रग्रहण. जानें इनकी तारीखें और इस तारीख से शुरू होंगे चातुर्मास
रविवार से नये साल 2023 का शुभारंभ हो रहा है. वर्ष 2023 ज्योतिष के लिए बहुत खास होने जा रहा है. नये साल में क्या—क्या महत्वपूर्ण होगा इसके लिए ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा ने कई जानकारियां दी हैं.
चार महीने शुभ कार्यों पर लगेगा ब्रेक
श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भंडार वाले ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा के मुताबिक हिंदू धर्म में चातुर्मास का विशेष महत्व बताया जाता है। इन चार महीनों में सभी प्रकार के शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है। इस बार चातुर्मास की शुरुआत 29 जून को देवशयनी एकादशी से होगी जो कि 24 नवंबर तक माने रहेगा। इन 4 महीनों में भगवान विष्णु पाताल लोक में निवास करते हैं। ऐसी मान्यता है कि चातुर्मास में अनेक कठिन नियमों का पालन सभी व्रत इत्यादि धार्मिक कार्यों के रूप में करते हैं।
दो सूर्यग्रहण और दो चंद्रग्रहण
श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भंडार वाले ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा के मुताबिक वर्ष 2023 में दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण होंगे जिनमें से सिर्फ एक ग्रहण भारत में दिखाई देगा। साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को पड़ेगा। यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। इसके बाद दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को पड़ेगा। यह ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देगा। इस वर्ष 2023 का पहला चंद्र ग्रहण 05 मई को पड़ेगा जो भारत में दिखाई नहीं देगा। साल का अंतिम चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर शरद पूर्णिमा वाले दिन पड़ेगा। यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा इसलिए यहां इसकी धार्मिक और ज्योतिषी मान्यताएं मानी जाएंगी। इस दिन शरद पूर्णिमा का त्योहार भारतवर्ष में मनाया जाएगा।