आगरालीक्स….गंगा विलास क्रूज बिहार के छपरा में फंसा. क्रूज आपरेटर्स को आने लगी परेशानी तो एसडीआरएफ की टीमें और छोटी नांवों ने की मदद
वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ के लिए 51 दिनों की यात्रा पर निकला गंगा विलास क्रूज आज अपनी यात्रा के तीसरे दिन बिहार के छपरा में फंस गया. दोपहर को इसके फंसने पर क्रूज आपरेटर्स ने उसे निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ीं. इधर क्रूज के फंसने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीमें बुलवाई गई और छोटी नांवों के जरिए सैलानियों को किनारे लाया गया जिसे बाद पीपा पुल को खोलने पर क्रूज आगे बढ़ सका.
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार क्रूज जब छपरा के डोरीगंज इलाके में पहुंचा तो वहां नदी का पानी कम होने की वजह से वह किनारे पर नहीं आ सका और वह वहां फंसने लगा. इस पर क्रूज पर सवार सैलानियों को काफी देर तक रुकना पड़ा. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम छोटी नाव के जरिए सैलानियों तक पहुंची और उन्हें किनारे लाया गया. नदी में पानी कम होने के कारण क्रूज किनारे लाने में यह दिक्कत हुई. पीपा पुल को खोलने के बाद क्रूज अपने सफर पर निकल गया.

बता दें कि दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा का शुभारभं प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में किया था. यह क्रूज नदी के रास्ते 3200 किलोमीटर का सफर तय करेगा और 51 दिन की यात्रा में इसका अंतिम पड़ाव असम का डिब्रूगढ़ होगा. क्रूज की पहली यात्रा में स्विटजरलैंड के 31 सैलानी सवार हुए हैं.