आगरालीक्स…आगरा में एडीए के नहीं बिक रहे फ्लैट्स. शास्त्रीपुरम हाइट्स के 100 फ्लैट की बिक्री के लिए लगी थी आनलाइन बोली. जानें कितने बिके…
आगरा में आगरा विकास प्राधिकरण के फ्लैट्स नहीं बिक रहे हैं. शास्त्रीपुरम हाइट्स योजना के 100 फ्लैट्स की आनलाइन बिक्री के लिए आवेदन किए गए. लेकिन इनमें से सिर्फ 18 फ्लैट्स ही बिके हैं. एडीए को खरीददार ही नहीं मिल रहे हैं.
आगरा विकास प्राधिकरण ने शास्त्रीपुरम हाइट्स योजना के 100 फ्लैट्स बिक्री के लिए रखे थे. 28 दिन पहले इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई लेकिन इन फ्लैट्स के लिए 250 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया लेकिन बोली लगाने में केवल 35 लोग ही आनलाइन शामिल हुए. इनमें से 18 फ्लैट्स की ही बिक्री हुई है. इन फ्लैट्स से एडीए को 4.50 करोड़ रुपये मिले हैं.
इस मामले में एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ काि कहना है कि बिक्री के लिए ई आॅक्शन प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी और यह नियमित चलेगी. बता दें कि यह प्रोजेक्ट 200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इसमें कुल 100 फ्लैट्स हैं और इनमें 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके की बिक्री के लिए 19 दिसंबर 2022 को ई आॅक्शन शुरू हुआ था जो कि 16 जनवरी 2023 तक चला.