आगरालीक्स… आगरा में जर्मनी की फुटवियर कंपनी वॉन व्लेक्स चीन की जगह अब आगरा में प्रोडक्ट बनवाएगी। आगरा की लैट्रिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ 200 करोड़ का निवेश करेगी, चार हजार रोजगार।
लैट्रिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड सीईओ आशीष जैन कंपनी की एक इकाई आगरा में स्थापित है। दूसरी इकाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के पास निर्माणाधीन है। तीसरी इकाई स्थापित करने के लिए जमीन की तलाश की जोर शोर से जारी है।यह सारा काम उद्योग विभाग के साथ मिलकर किया जा रहा है। जेवर की यूनिट में स्पोर्ट्स शू भी बनेगा जो पहले सिर्फ चीन में बनता था। आगरा की यूनिट का विस्तार किया जा रहा है, जिसमें सोल और फैब्रिक्स एंसैलेरी भी बनाया जाएगा।
एमओयू के लिए बनी सहमति
संयुक्त आयुक्त उद्योग आगरा मंडल अनुज कुमार ने बताया कि चाइना से शिफ्ट होकर आगरा में स्थापित की गई वॉन व्लेक्स जर्मनी कंपनी ग्रुप के साथ एक प्रारंभिक एमओयू किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि कंपनी अति शीघ्र अपना उत्पाद शुरू करे ताकि आगरा क्षेत्र में अन्य अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अपना इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रेरित हो सकें। कंपनी के चेयरमैन राजकुमार जैन और एमडी सुनील कुमार जैन ने सरकार से आग्रह किया है कि भूमि शीघ्र अति शीघ्र उपलब्ध कराए ताकि प्रोजेक्ट शुरू हो सकें। यूपी समिटि में हमारा यह छोटा सा प्रयास अन्य कंपनियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकता है।