आगरालीक्स…आगरा के दयालबाग में मनाया जा रहा बसंतोत्सव. आरएएफ की महिला टीम ने जिमनास्टिक का हैरतअंगेज प्रदर्शन..देखें फोटोज
दयालबाग में इस समय बसंतोत्सव की धूम है. फूलों व आकर्षक विद्युत रोशनियों से दयालबाग को सजाया गया है. घर—घर में बंसत के आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं. दयालबाग में तीन दिवसीय बसंत उत्सव का आयोजन भी चल रहा है. मंगलवार को जहां बेबी शो और स्पोटर्स एक्टिविटीज के जरिए ये मनाया गया तो वहीं आज जिमनास्टिक का प्रदर्शन किया गया.
बुधवार को जिमनास्टिक्स का प्रदर्शन दयालबाग में जिमनास्टिक्स ग्राउंड पर हुआ. कार्यक्रम का आरंभ राधास्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष श्री गुरु स्वरूप सूद ने राष्ट्र ध्वज फहरा कर किया. इस के बाद प्रतिभागियों ने जिमनास्टिक्स की आकर्षक प्रस्तुति दी गई, आरएएफ की महिला टीम ने भी आत्मरक्षा की आकर्षक प्रस्तुति दी. परम पूज्य हुजूर सत्संगी साहब एवं ममतामयी रानी साहिबा की दिव्य उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.