आगरालीक्स…आगरा में एक और मल्टीप्लैक्स विद मॉल. एमजी रोड पर इस फेमस जगह पर बनाया जाएगा मल्टीप्लेक्स और मॉल. 50 करोड़ का निवेश
आगराइट्स के लिए जल्द ही शहर में एक और मल्टीपलेक्स बनने जा रहा है. एमजी रोड के अंजना टाकीज की जगह यहां मल्टीप्लेक्स विद मॉल बनाया जा रहा है. शहर के मध्य लोग मल्टीप्लेक्स में मॉल का भी आनंद ले सकेंगे. इस मल्टीप्लेक्स को प्रोम्प्ट प्लानर एलएलपी कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है. निवेशक पीएल शर्मा के अनुसार इसके लिए 50 करोड़ से अधिक का निवेश है. एमजी रोड शहर का सबसे पॉश इलाका है. ऐसे में यहां मल्टीप्लेक्स और मॉल लोगों के लिए शानदार रहेगा.
रोजगार के अवसर
हाल ही में आगरा इनवेस्टर्स समिट 2023 में उद्योगपतियों द्वारा जनपद आगरा में 301 उद्योगपतियों द्वारा 03 लाख 35 हजार 710 करोड़ का प्रस्तावित निवेश प्राप्त हुआ है, जिसमें 280 उद्योगपतियों द्वारा 02 लाख 18 हजार 41 करोड़ रूपये के एम0ओ0यू0 प्राप्त हुए हैं, इससे एक लाख 05 हजार 415 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा.