Wednesday , 15 January 2025
Home टॉप न्यूज़ Crime News: Case filed against father and uncle for murder of girl, sent to jail
टॉप न्यूज़मथुरा​क्राइम

Crime News: Case filed against father and uncle for murder of girl, sent to jail

आगरालीक्स…प्रेम के खौफनाक अंत का सनसनीखेज मामला. घर से भागे थे प्रेमी-प्रेमिका. लड़की के पिता-चाचा ने कर दिया ये काम…

आगरा मंडल के मथुरा जिले में प्रेम के खौफनाक अंत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां लड़की के पिता व चाचा ने प्रेमी क्रे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर उसे जेल भिजवा दिया तो वहीं लड़की को नहर में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.

ये है पूरा मामला
मामला नौहझील थाना क्षेत्र का हे. यहां के गांव मीणा में रहने वाले बलवीर सिंह की 17 साल की बेटी प्रीति का पड़ोस में रहने वाले युवक रामगोपाल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रीति रामगोपाल के साथ शादी करने के लिए जिद पर अड़ी थी जिसके लिए उसके परिजन बिल्कुल भी राजी नहीं थे. इस पर रामगोपाल के साथ प्रीति बीती 22 जनवरी को घर से भाग निकले और पलवल पहुंच गए.

इसकी जानकारी होने पर प्रीति के पिता बलवीर सिंह ने थाने में रामगोपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. इसके बाद बलवीर अपने भाई तेजपाल के साथ पलवल पहुंचे और वहां से दोनों को पकड़ लिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद रामगोपाल को जेल भेज दिया. इधर बलवीर और तेजपाल प्रीति को बाइक पर बिठाकर घर लौट रहे थे. रास्ते में शिवाला नहर के पास दोनों ने प्रीति को काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी इस पर धक्का-मुक्की होने पर प्रीति नहर में गिर गई. लेकिन पिता और चाचा वहां से सीधे घर लौट हाए.

उन्होंने घर लौटकर प्रीति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. उधर नहर में 31 जनवरी को पुलिस को प्रीति का शव मिला शिनाख्त होने पर पुलिस ने शक के आधार पर बलवीर से कड़ी पूछताछ की तो उसने सच बता दिया. पुलिस ने प्रीति के पिता व चाचा क्रे खिलाफ हत्या व पहचान छिपाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया और दोनों को जेल भेज दिया.

Related Articles

मथुरा

Fire broke out in a bus filled with devotees in Vrindavan….#mathuranews

आगरालीक्स…बड़ी खबर, वृंदावन में श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग. प्रयागराज...

टॉप न्यूज़

Agra Weather: IMD expressed the possibility of rain for two days in Agra

आगरालीक्स…आगरा में सुबह कोहरा, दिन में धूप और शाम को गलन भरी...

मथुरा

Agra News: Dead body of a technician found hanging in BSNL office in Mathura…#agranews

मथुरालीक्स…मथुरा में बीएसएनएल आफिस में फंदे से लटका मिला टे​क्नीशियन का शव....

आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Green expressway will be built between Agra and Aligarh, map ready…#agranews

आगरालीक्स…आगरा से अलीगढ़ का सफर होगा आसान. ग्रीन एक्सप्रेस वे बनेगा. सिर्फ...