आगरालीक्स…ताज महोत्सव में शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर बालीवुड नाइट के बीच हुई कुत्ते की धमाकेदार एंट्री. सिंगर सचेत और परंपरा को भी रोकनी पड़ी अपनी परफॉर्मेंस…
आगरा में इस समय ताज महोत्सव चल रहा है. 20 फरवरी से शुरू हुआ ये महोत्सव 1 मार्च को समाप्त होगा. कला, संस्कृति और विरासत का संगम बने ताज महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर हो रहे हैं. बुधवार को यहां बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया जिसमें संगीतकार सचेत और परंपरा ने अपनी आवाज का जादू आगराइट्स पर खूब चलाया. रियलिटी शो द वॉयस आफ इंडिया से अपनी पहचान बनाने वाली इस जोड़ी की एक से बढ़कर एक परफार्मेंस ने आगराइट्स को दीवाना बना दिया. युवा दर्शक उनके गानों पर थिरकने लगे.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
लेकिन इसी बीच मंच पर कुछ ऐसा हुआ कि वहां हल्ला मच गया. सचेत और परंपरा की म्यूजिक परफॉर्मेंस के बीच एक कुत्ता अचानक मंच पर आ गया और वहां टहलने लगा. इस पर दर्शकों ने हल्ला मचा दिया. जिस समय ये घटना हुई, उस समय कई प्रशासनिक अधिकारी भी वहां मौजूद थे. मंच पर कुत्ते की एंट्री का वीडियो लोगों ने बना लिया. कुत्ते के वहां से जाने के बाद फिर से सचेत और पंरपरा ने अपनी परफार्मेंस देना शुरू कर दिया.