72 साल के बिग बी को इससे पहले पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार भी मिल चुके हैं। आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद्म विभूषण पुरस्कार सौंपा। अमिताभ छठी बार इस प्रतिष्ठि समारोह में हिस्सा ले रहे हैं।
पहली बार वो अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को पद्म भूषण, दूसरी बार अपने लिए पद्म श्री, तीसरी बार अपने लिए पद्म भूषण, चौथी बार अपनी पत्नी जया बच्चन के लिए पद्म श्री और पांचवी बार अपनी बहु ऐश्वर्या राय बच्चन को पद्म श्री पुरस्कार मिलने के समय गए थे। अब वो छठी बार पद्म विभूषण लेने गए हैं। ये पुरस्कार फिल्म जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है।
अमिताभ ने साल 1969 में फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और आखिरी बार फिल्म ‘षमिताभ’ में नज़र आए। ‘जंजीर’, ‘अभिमान’, ‘सौदागर’, ‘रोटी, कपड़ा और मकान’, ‘दीवार’, ‘शोले’, ‘डॉन’, ‘लावारिस’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘नमक हलाल’, ‘कूली’, ‘आक्रोश’, ‘चीनी कम’, ‘निशब्द’, ‘सरकार राज’, ‘ब्लैक’ और ‘पा’ जैसी फिल्मों में अमिताभ के अभिनय को काफी सराहा जा चुका है। बिग बी जल्द बी फिल्म ‘पीकू’ और ‘वजीर’ में नज़र आएंगे।
अमिताभ के साथ ही जिन लोगों को पद्म पुरस्कार दिए गए हैं, उनमें केके वेणुगोपाल को पद्म विभूषण, विरेंद्र हेगड़े को पद्म विभूषण, शाहजादा करीम आगा खां को पद्म विभूषण, जहानू बरुआ को पद्म भूषण, राम स्वामी श्रीनिवासन को पद्म विभूषण, प्रफेसर मंजुल भार्गव को पद्म भूषण, डॉ विजय भट्टर को पद्म भूषण, डॉ योगेश चावला को पद्म भूषण, प्रोफेसर लक्ष्मी नंदन को पद्म भूषण सम्मिल हैं।
Leave a comment