आगरालीक्स…. ..अंबेडकर विवि के कुलपति के आवास में घुसे छात्र और छात्र नेता, हंगामा और नारेबाजी के बाद सेंटर बदला। अंबेडकर विवि की एमकाॅम प्रथम वर्ष की परीक्षाएं गुरुवार से शुरु हो रही हैं। एमकाॅम के प्राइवेट छात्रों ने केएमआइ, विवि पालीवाल परिसर में फाॅर्म जमा किया था। इन छा़त्रों के बुधवार दोपहर में प्रवेश पत्र दिए गए और परीक्षा केंद्र मथुरा के बाजना स्थित काॅलेज को बना दिया गया। सुबह सात बजे से परीक्षाएं होने और आगरा से मथुरा जाकर परीक्षाएं देने पर छात्रों का सब्र जवाब दे गया। वे खंदारी परिसर में पहुंचे और कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद मुजम्मिल के आवास में घुस गए। काफी देर तक हंगामा होने के बाद इन छात्रों का परीक्षा केंद्र सौदान सिंह डिग्री काॅलेज, कालिंदी विहार, यमुना पार बना दिया गया है
Leave a comment