आगरालीक्स …आगरा में डॉक्टरों के बीच टी 20 डे नाइट मैच में आखिरी गेंद तक रहा रोमांच, जानें आईएमए आगरा और आईएमए बुलंदशहर में कौन सी टीम जीती।
डे नाइट टी 20 मैच अंतिम बोल तक रोमांचक रहा, आईएमए बुलंदशहर की टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईएमए आगरा की टीम ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन पारी खेली। दूधिया रोशनी में सीएएस मैदान कुबेरपुर में शनिवार रात को खेला गया मैच टाई रहा।
आईएमए बुलंदशहर के कप्तान डॉ. अमित गुप्ता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। आईएमए बुलंदशहर की टीम ने अच्छी शुरूआत की, सलामी बल्लेबाजों ने एक एक रन लेने के साथ ही समय समय पर चौके छक्के लगाए। डॉ. सिद्धार्थ गुप्ता और डॉ. हरेंद्र कुंदरू की बेहतरीन पारी से आईएमए बुलंदशहर ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 195 रन बनाए। आईएमए आगरा की टीम की तरफ से डॉ. वीपी सिंह और डॉ. अशांक गुप्ता ने 2 2 विकेट लिए। डॉ अपूर्व यादव, डॉ राहुल सिंह और डॉ शुभम जैन ने 11 विकेट लिया। 196 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईएमए आगरा की टीम ने डॉ अशांक गुप्ता की अतिशी बल्लेबाजी 17 गेंदों पर 47 रन, डॉ गौरव शर्मा के 29 बॉल पर 45 रन और डॉ संदीप फौजदार के 23 गेंद पर 33 रन बनाकर मैच को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। अंतिम गेंद्र तक मैच में रोमांच बना रहा और मैच टाई हो गया। आईएमए बुलंदशहर से डॉ विवेक गर्ग और डॉ शिवेंद्र सिंह ने 2-2 विकेट लिए जबकि डॉ हरेन्द्र कुंदरू और डॉ विजय को एक विकेट मिला। मैच का उद्घाटन आईएमए आगरा के अध्यक्ष निर्वाचित डॉ मुकेश गोयल ने किया। मैच में मैन ऑफ़ द मैच डॉ अशांक गुप्ता, फाइटर ऑफ़ थे मैच डॉ सिध्धार्थ , बेस्ट बॉलर डॉ विवेक गर्ग और बेस्ट बैट्समैन डॉ हरेन्द्र कुंदरू रहे। विनर ट्राफी आई एम् ए आगरा के कप्तान डॉ अलोक मित्तल ने आई एम् ए बुलंदशहर को उपहार स्वरुप सोंपी। इस दौरान डॉ अरविन्द यादव डॉ मनीष गोयल डॉ राजीव पचौरी डॉ आशुतोष सक्सेना डॉ देवाशीष सरकार डॉ शुभम जैन डॉ धनञ्जय यादव डॉ राजेश राज डॉ लक्षित कुमार मौजूद रहे। मैच की व्यवस्था अंशु मित्तल और पार्थ कपूर ने संभाली।