आगरालीक्स…(Video) आगरा में सड़क में धंसा ईंटों से भरा ट्रक. भाजपा नेता ने लगाया जल निगम पर भ्रष्टाचार और खराब गुणवत्ता का प्रयोग करने का आरोप. वीडियो किया सोशल मीडिया पर पेास्ट
आगरा के पश्चिमपुरी इलाके में रविवार सुबह एक ट्रक सड़क में धंस गया. ट्रक का पीछे का पहिया धंसने से यहां जाम लग गया. इस पूरी घटना का एक वीडियो आगरा में भाजपा नेता सत्येंद्र त्यागी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है. उन्होंने इसके लिए जल निगम पर सीवर लाइन डालने में किए गए भ्रष्टाचार और खराब गुणवत्ता का प्रयोग करने का आरोप लगाया.
सीवर लाइन चोक होने धंसा ट्रक का पहिया
मामला पश्चिमपुरी इलाके का है. रविवार सुबह यहां से एक ईंटों से भरा ट्रक जा रहा था. जब ट्रक एक गली से होकर गुजरने लगा तभी सीवर लाइन चोंक होने के चलते ट्रक का पिछल पहिया उसमें फंस गया. काफी देर तक ट्रक को निकालने की कोशिश की गई लेकिन बाद में ईंटों को उतारा गया और बमुश्किल ट्रक को बाहर निकाला गया. इस पूरे मामले का एक वीडियो भाजपा किसान मोर्चा के ब्रज क्षेत्र मंत्री सत्येंद्र त्यागी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने इसके लिए जल निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है और लिखा है कि जल निगम की लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते सड़कों की ऐसी हालत हो गई है.