Agra News: Association of Surgeons of Agra honoured 5 surgeons with lifetime achievement award…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की पहचान बने सर्जन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड.
ताजनगरी का मान बढ़ाने वाले सर्जन को एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ आगरा और सोसायटी आफ एंडोस्कोपिक लेप्रोस्कोपिक सर्जन आफ आगरा सेल्सा द्वारा लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। शनिवार रात को होटल पीएल पैलेस में आयोजित पांचवें अधिष्ठापन समारोह में नई कार्यकारिणी ने कार्यभार संभाला।
एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ आगरा के अध्यक्ष डा. सुनील शर्मा ने बताया कि स्वर्गीय प्रो. सीके गुप्ता, स्वर्गीय प्रो. आईपी एल्हेंस पूर्व विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग एसएन मेडिकल कालेज, प्रो. हरि गौतम चेयरमैन यूजीसी और प्रो. आरके माथुर पूर्व विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग एसएन मेडिकल कालेज को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही वर्ष पर एसोसिएशन द्वारा किए गए कार्य, कांफ्रेंस और मरीजों को सस्ता इलाज उपलब्ध कराने के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी।

मुख्य अतिथि प्रो. एसडी मौर्या ने कहा कि सर्जन में ईको होती है, वह अपनी सर्जरी को सबसे अच्छी मानता है। ऐसा नहीं होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रो. संदीप कुमार, एसएन के प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने एसोसिएशन के कार्यों को सराहा। डा. सुनील शर्मा ने डा. आरसी अग्रवाल को एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ आगरा के अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा और डा. शरद गुप्ता ने सेल्सा के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला। डॉ. सुरेंद्र पाठक, डा. अनंग उपाध्याय, डा. ऋषि महाजन, डा. मनोज सिंघल, डा. जूही सिंघल, डा. प्रशांत लवानियां, डा. राजेश गुप्ता, डा. सिदृधार्थ धर, डा. किशोर पंजवानी, डा. संजीव शर्मा, डा. एचएल गुप्ता, डा. अंकुर बसल आदि मौजूद रहे।