प्रयागराजलीक्स… उमेशपाल की मां और पत्नी जया पाल ने कहा-सीएम योगी और प्रशासन ने न्याय दिलाया। मिट्टी में मिलाने का वादा पूरा। अतीक को सात दिन की पुलिस रिमांड पर..
असद को मार उमेश को दी गई है श्रद्धांजलि
उमेशपाल की हत्या के बाद माफिया अतीक अहमद के बेटे और शूटर गुलाम को मुठभेड़ में मारे जाने की खबर पर उमेश की मां और पत्नी जया पाल ने कहा कि यह उमेश पाल को श्रद्धांजलि है।
न्याय पालिका पर है पूरा भरोसा
सीएम योगी और प्रशासन ने मिट्टी में मिला देने के वादे को पूरा किया है। उन्हें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है। कोर्ट में वह दोषी होंगे तो उन्हें जरूर सजा मिलेगी।
कोर्ट ने सात दिन की रिमांड पर भेजा
दूसरी ओर उमेश पाल हत्याकांड में कोर्ट ने माफिया डान अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
बेटे मारे जाने की खबर पर रोया अतीक
अतीक को बेटे के मुठभेड़ में मारे जाने की जानकारी मिल गई है। बेटे असद की मौत की खबर अतीक अहमद को कोर्ट में पेशी के दौरान दी गई तो वह फूट-फूट कर रोने लगा।