Monday , 3 February 2025
Home आगरा KPIMS Agra : Risk of TB Infection in diabeteic Patient high #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

KPIMS Agra : Risk of TB Infection in diabeteic Patient high #agra

आगरालीक्स ….आगरा में डायबिटीज के मरीजों को टीबी का खतरा, कोई लक्षण भी नहीं आते, आज से टीबी मरीजों की होगी खोज।

सीएमओ डॉ.अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि यह सोमवार से शुरू होकर 21 कार्य दिवसों तक चलाया जाएगा। इस दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (एचडब्ल्यूसी) के जरिए क्षय रोगियों को खोजने का काम किया जाएगा। इसके लिए जनपद के समस्त 285 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तीन-तीन शिविर हर सप्ताह लगाए जाएंगे। शिविर में एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं की टीम क्षय रोगियों की खोज करेंगी। साथ ही कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) क्षय रोगियों के चिन्हीकरण, जांच, उपचार, निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत डीबीटी, काउंसिलिंग व मनोसामाजिक सहयोग प्रदान करेंगे।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सीएल यादव ने बताया कि अभियान में आशा कार्यकर्ता ऐसे क्षेत्र जो कि विगत दो वर्ष से अधिक क्षय रोगी अथवा कोविड रोगी चिन्हित हुए हों और आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से दूर क्षेत्रों में लोगों की स्क्रीनिंग करेंगी। साथ ही दो हफ्ते से ज़्यादा खांसी, बुखार वाले लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची बनाकर चिन्हित कर सूची तैयार करेंगी। इसके साथ ही सीएचओ भी ओपीडी में एचआईवी व शुगर की भी जांच कारेगे और क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर सैंपल लेंगें व जांच के लिए लैब भेजेंगे। जाँच में टीबी की पुष्टि होने पर तुरंत उपचार शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही नियमित दवा का सेवन व टीबी रोगियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप किया जाएगा। अभियान में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मी, ग्राम सचिव, ग्राम पंचायत सदस्य एवं टीबी चैम्पियन के सहयोग से सभी ग्राम पंचायतो में शिविर लगाकर लोगों को क्षय रोग के लक्षण, जाँच व उपचार एवं नियमित दवा के सेवन के प्रति जागरूक किया जाएगा।
डीआरटीबी समन्वयक शशिकांत पोरवाल न बताया कि 21 दिवसीय अभियान के दौरान दो हफ्तों से लगातार खांसी, खांसते समय बलगम या मुंह से खून आना, थकान रहना, लगातार वजन कम होना, बुखार रहना , सोते समय पसीना आना और सीने में दर्द रहना जैसे लक्षणों वाले मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

Related Articles

आगरा

Agra News: Melting cold at night in Agra, snowfall on the mountains will still affect the plains..#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रात को गलनभरी सर्दी, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का...

आगरा

Agra News: Husband did not get high heel sandals, the wife got angry and reached the police…#agranews

आगरालीक्स…अजब—गजब, पति ने ऊंची हील वाली सैंडल नहीं दिलाई तो गुस्सा हो...

बिगलीक्स

Sad News: Three year old innocent daughter dies in an accident in front of her mother in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक हादसा. मां के सामने तीन साल की मासूम बेटी...

टॉप न्यूज़

Agra News: Car overturns while trying to save cyclist in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार पलटी. कार...