Friday , 7 February 2025
Home टॉप न्यूज़ Agra News: Agra Nagar Nigam will be made number one on the world stage: newly appointed Mayor Hemlata Diwakar…#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Agra Nagar Nigam will be made number one on the world stage: newly appointed Mayor Hemlata Diwakar…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की नई मेयर हेमलता दिवाकर ने कहा—विश्वास दिलाती हूं आगरा नगर निगम दुनिया में नंबर वन बनेगा. ताज ही नहीं साफ सफाई, स्वच्छता और रोजगार के लिए भी आगरा जाना जाएगा…

आज नव निर्वाचित आगरा नगर निगम के महापौर व पार्षदगण का शपथ ग्रहण का भव्य समारोह सूर सदन प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री एके शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार तथा शंख ध्वनि के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। शपथ ग्रहण के शुभ मुहूर्त में डीएम नवनीत सिंह चहल द्वारा नव निर्वाचित महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह को शपथ ग्रहण कराई गई। इसके बाद परंपरानुसार निवर्तमान महापौर नवीन जैन ने एक गदा नवनिर्वाचित महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह को भेंट की। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित पार्षदगण को उनके वार्ड के क्रमानुसार मंच पर 20_20 के समूह में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने शपथ दिलाई। शपथ कार्यक्रम के समय संपूर्ण प्रेक्षागृह परिसर जय श्रीराम, वंदे मातरम, भारत माता की जय से गुंजायमान रहा। कार्यक्रम में ब्रज के लोक नृत्य मयूर नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने अपने संबोधन का प्रारंभ भारत माता की जय के साथ किया, उन्होंने कहा कि इस गौरवपूर्ण क्षण में आगरा के मा.सांसद, मा.विधायकगण, भाजपा महानगर व जिला संगठन के अध्यक्ष, कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, नगर निगम, नव निर्वाचित सभी जनप्रतिनिधि को बधाई। उन्होंने कहा कि आगरा के इतिहास में सभी भाजपा के मेयर बने हैं 58 पार्षद भाजपा के निर्वाचित हुए हैं। आगरा में पहले भी ट्रिपल इंजन की सरकार थी और बहुत अच्छे व सराहनीय काम हुए उन्होंने हाल ही में संपन्न जी 20 बैठक का उदाहरण देते हुए बताया कि ट्रिपल इंजन की सरकार के कारण ही जी 20 के समय जो कार्य हुए उससे आगरा को दुनियाभर में प्रतिष्ठा, यश, आदर मिला जिससे उत्तर प्रदेश को भी सम्मान मिला।

उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी नव निर्वाचित पार्षद व महापौर जन सेवा में अच्छा काम करेंगे जिस प्रकार विश्व में आगरा की ताज महल से पहचान है उसी प्रकार साफ सफाई, स्वच्छता, रोजगार के लिए आगरा जाना जाएगा। मा. मंत्री जी ने कहा कि आगरा में कई विश्व धरोहर हैं दिल्ली के नजदीक है इसलिए यहां विकास की अपेक्षाएं ज्यादा हैं आप सभी नव निर्वाचित उन अपेक्षाओं पर काम करेंगे इसकी शुभकामनाएं देता हूं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने मुझे यहां का प्रभारी मंत्री बनाया है प्रभारी मंत्री के रूप में आप मुझे जब भी याद करेंगे मैं हाजिर हूं, उन्होंने आह्वान किया कि आप सभी नव निर्वाचित लोग प्रधानमंत्री का स्वच्छ, सुंदर, विकसित भारत के सपने को पूर्ण करें।

कार्यक्रम को नव निर्वाचित महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज मेरे लिए गौरव की बात है कि ऐतिहासिक शहर आगरा के महापौर की शपथ ली है, आज जो मैंने शपथ ली है उसे निष्ठा से पालन करूंगी तथा अपने सभी निर्वाचित पार्षद गण से भी उम्मीद करती हूं कि जब भी कोई फैसला लें जनता की भलाई में फैसला लें और अपनी शपथ याद रखें। उन्होंने अपनी विकास कार्यों की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि पहले पुराने प्रोजेक्ट पूर्ण कर जल्द से जल्द जनता को समर्पित करेंगे, आपने जो प्यार, आशीर्वाद दिया है उस पर खरी उतरने की कोशिश करूंगी, उन्होंने कार्य की चुनौतियों पर कहा उपस्थित जनता से कहा कि कि हम भाजपा के कार्यकर्ता चुनौती के बीच ही कार्य करते हैं आपको विश्वास दिलाती हूं आगरा नगर निगम विश्व पटल पर नंबर वन बनेगा।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रेक्षागृह परिसर में स्क्रीन लगाकर किया गया जहां हजारों की संख्या में लोगों ने देखा व सुना। इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी विधायक, पूर्व विधायक महानगर अध्यक्ष भानु महाजन व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Weather Forecast for 7th February 2025#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में गलन भरी सर्दी से लोग सुबह...

बिगलीक्स

Agra News : All News Papers review 7th February 2025#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : ..7 फरवरी का प्रेस रिव्यू यूपी में छोटे...

टॉप न्यूज़

Agra News: Bhoomi Pujan of construction of huge Radharani temple in Runkata, Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में इस जगह बन रहा राधारानी का विशाल मंदिर. 11 हजार...

बिगलीक्स

Agra News: Man dies in police post in Agra, angry people create ruckus, road jammed…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चौकी के अंदर मौत. पूछताछ के लिए ले गए थे...