आगरालीक्स…आगरा में यूपीएसएसएससी वी डी ओ परीक्षा में पकड़े गए 4 सॉल्वर. ताबड़तोड़ मारी गए छापे. इन सेंटरों पर मिले मुन्नाभाई…
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक पद के लिए आगरा में आज सोमवार को 67 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा केंद्रों पर सॉल्वर गैंग को पकड़ने के लिए छापामारी की गई. इस दौरान चार मुन्नाभाई धरे गए.
आगरा के क्वीन विक्टोरिया इंटर कालेज हरीपर्वत और एसडी भदावर पीजी कालेज के साथ एक’-एक मुन्नाभाई पकड़े गए. इसके अलावा स्वामी लीलाशाह आदर्श सिंधी कॉलेज शाहगंज और आरबी पब्लिक स्कूल रोहता से भी जांच के दौरान एक एक मुन्नाभाई को स्कूल स्टाफ ने पकड़ा. बता दें कि आगरा में दो पालियों में यह परीक्षा हुई.