आगरालीक्स…. आगरा के आंबेडकर विवि की नए सत्र की यूजी और पीजी की कक्षाएं 21 अगस्त से शुरू होनी है। मगर, अभी तक मुख्य परीक्षाएं नहीं हुई है। इससे पीजी की कक्षाएं देर से शुरू हो सकेंगी।
आंबेडकर विवि प्रशासन द्वारा शैक्षिक सत्र 2023 24 जारी किया गया। इसके अनुसार, 21 अगस्त से विवि के आवासीय संस्थानों के साथ ही संबदध कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम और एमए, एमएससी और एमकॉम की कक्षाएं शुरू होनी हैं। मगर, अभी तक विवि प्रशासन मुख्य परीक्षा नहीं करा सका है। मुख्य परीक्षाएं 12 जुलाई से शुरू होंगी, 16 अगस्त तक परीक्षाएं चलनी हैं। इसके बाद मूल्यांकन होगा और रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद ही बीए, बीएससी और बीकॉम के छात्र एमए, एमएससी और एमकॉम में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे।