आगरालीक्स….. आयकर रिटर्न के लिए अब दो दिन हैं, 31 जुलाई तक आयकर रिटर्न जमा करने हैं। ज्यादा नकद बैंक में जमा करने वालों को परेशानी हो सकती है। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, विभाग द्वारा नोटिस भेजा जाएगा।
आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है, जिन खातों का आडिट नहीं होना है उन्हें 31 जुलाई तक रिटर्न जमा करने हैं। इसके बाद भी तमाम लोगों ने रिटर्न जमा नहीं किए हैं।
उधर, आयकर विभाग ऐसे लोगों की सूची तैयार कर रहा है जिन्होंने 10 लाख से अधिक की गाड़ी खरीदी है। खातों में 10 लाख से अधिक का नकद जमा किया है, लोन लिया है लेकिन रिटर्न जमा नहीं किया है। इन्हें नोटिस भेजे जाएंगे।