आगरालीक्स….. आगरा में दौड़ती ट्रेन में कमोड में बच्ची का पैर फंसा, एसी कोच में बैठे थे पिता, मां फोन पर बातें करती रही। ट्रेन का बॉक्स खोलकर निकाला पैर, वीडियो के लिए क्लिक करें।
बुधवार सुबह आगरा फोर्ट स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस पहुंची, ट्रेन के एसी कोच बी 6 में सीतामढ़ी बिहार निवासी मोहम्मद अली अपनी पत्नी और चाल साल की बेटी साइना के साथ यात्रा कर रहे थे। ट्रेन आगरा फोर्ट स्टेशन से फतेहपुर सीकरी के लिए रवाना हुई। इसी दौरान साइना ने अपनी मां से टॉयलेट ले जाने के लिए कहा, वे उसे टॉयलेट कराने ले गई।
कमोड में फंसा पैर, हेल्प लाइन नंबर पर यात्री ने दी सूचना
साइना को मां अपने साथ टॉयलेट कराने ले गई। इसी बीच उनके मोबाइल की घंटी बजी, वे उसे टॉयलेट में छोड़कर बाहर फोन पर बात करने लगी। साइना का पैर कमोड में फंस गया, उसने पैर निकालने की कोशिश की लेकिन पैर नहीं निकला। साइना रोने लगी, यात्री भी आ गए, साइना की मां भी आ गई। कमोड से पैर निकालने की कोशिश की लेकिन नहीं निकला। इसके बाद रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर फोन किया गया।
फतेहपुर सीकरी स्टेशन पर ट्रेन रोकर बॉक्स खोला, तब निकला पैर
ट्रेन के फतेहपुर सीकरी स्टेशन पर पहुंचते ही रेलवे कर्मचारी आ गए। उन्होंने कमोड के नीचे का बॉक्स खोला, इसके बाद साइना का पैर कमोड से निकला सका। इसके चलते करीब एक घंटे तक अवध एक्सप्रेस फतेहपुर सीकरी स्टेशन पर खड़ी रही।