आगरालीक्स…हँसी-खुशी जीने के लिए चाहिए सिर्फ जज्बा, उम्र एक संख्या से अधिक कुछ भी नहीं. आगरा में मनाया गया सीनियर सिटीजन डे…
हँसी-खुशी जीने के लिए चाहिए सिर्फ जज्बा। उम्र एक संख्या से अधिक कुछ भी नहीं.. इस संदेश और मनोभाव के साथ विगत पांच वर्षों से आगरा निवासी वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में खुशियों के रंग भरने वाली संस्था आई सर्व खुशियों के पल-क्लब 60 प्लस द्वारा विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार शाम सूरसदन में यादगार, शानदार और भव्य महोत्सव आयोजित किया गया। लगभग तीन घंटे चले इस महोत्सव के दौरान प्रस्तुत इंद्रधनुषी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों का उत्साह और उल्लास रह रहकर छलकता रहा।
जिंदगी एक सफर है सुहाना, है अपना दिल तो आवारा, सत्यम् शिवम् सुंदरम्, कर चले हम फिदा जानो-तन साथियो, ओम शांति ओम और इधर तुम हँसी हो उधर दिल जवां है जैसे बीते समय के सुमधुर गीत-संगीत पर पीएस ओबेरॉय, राम कपूर, एसके शर्मा, डीएल अरोरा, संजय गोयल, राजीव कुलश्रेष्ठ, शरद पूर्णिमा कपूर और एसएल तनेजा व उनके साथियों सहित वरिष्ठ नागरिकों के सधे गायन और समूह नृत्य ने समारोह में चार चांद लगा दिए।
समारोह में संस्था के प्रतिभा प्रोत्साहन सशक्तीकरण कार्यक्रम से जुड़े म्यूजिक मंत्रा व वाइब्रेंट डांस कोरियोग्राफी सहित कई स्कूल और अकादमी के बच्चों ने भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। आगरा विकास प्राधिकरण की सचिव गरिमा सिंह, भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा, जानी-मानी उद्यमी-समाजसेवी डॉ. रंजना बंसल और रिस्पेक्ट एज इंटरनेशनल से जुड़े डॉ. गिरीश चंद्र गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया और वरिष्ठ नागरिकों के हौसले, जज्बे और उत्साह की मुक्त कंठ से सराहना की।
इस दिशा में आई सर्व खुशियों के पल- क्लब 60 प्लस संस्था की सतत सक्रिय भूमिका की भूरि भूरि सराहना करते हुए गणमान्य अतिथियों ने कहा कि हर सीनियर सिटीजन को क्लब 60 प्लस संस्था से एक बार जुड़कर जरूर देखना चाहिए। हमारा विश्वास है कि उनके जीवन का अकेलापन और अवसाद जल्दी ही उल्लास और उमंग में बदल जाएगा। इससे पूर्व संस्था के सूत्रधार अनुराग जैन ने सभी का स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आई सर्व खुशियों के पल संस्था पिछले 5 वर्ष से हर आयु वर्ग के लोगों को खुशियां बांटने का काम कर रही है। साथ ही, आई सर्व द्वारा विभिन्न विभिन्न स्कूलों और अकैडमीज में प्रतिभाओं के पोषण और प्रोत्साहन के लिए भी सशक्तिकरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। समारोह का संचालन समाजसेवी राजकुमार गुप्ता के साथ जाने-माने रंगकर्मी अनिल जैन और उमा शंकर मिश्रा ने रोचक नाटकीय अंदाज में किया।