Agra News: Prayers offered for the success of Chandrayaan 3 mission in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में चंद्रयान 3 मिशन की सफलता के लिए की गई प्रार्थना. यमुना की पूजा की और किया हवन
रविवार शाम आरती स्थल पर, भारत के चंद्रयान मिशन की कामयाबी के लिए यमुना पूजन और हवन किया। रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने बताया कि २३ अगस्त शाम को विक्रम लैंडर चंद्रमा की सतह पर उतरेगा, और भारत के नाम एक कीर्तिमान जुड़ेगा तथा देश के अंतरिक्ष प्रोग्राम को एक जबरदस्त कामयाबी हासिल होगी. इस वक्त समस्त देशवासियों की धड़कनें बढ़ी हुईं हैं और हर कोई कामना कर रहा है कि भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की प्रतिष्ठा और सम्मान में इजाफा हो।
हवन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए रिवर एक्टिविस्ट राहुल राज ने कहा कि रूस के लूना 25 यान के क्रैश हो जाने के बाद हमारी चिंताएं बढ़ गई हैं, इसलिए सभी यमुना भक्त हवन के माध्यम से सभी बाधाओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं, हमने खासतौर पर चंद्र देव से आशीर्वाद मांगा है आहुति देकर। Dr देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा कि चंदा मामा इस बार हमें कतई निराश नहीं करेंगे और हम निश्चित ही कामयाब होंगे, हवन पूजा में निधि पाठक, पद्मिनी अय्यर, चतुर्भुज तिवारी, शशिकांत उपाध्याय, प्रशांत कौशिक, आदि शामिल हुए, इस अवसर पर नंदन श्रोत्रिय ने यमुना जी की विशेष आरती कराई।