आगरालीक्स …आगरा में दिनदहाड़े भाजपा नेता को गोली मारने वालों से पुलिस की मुठभेड़, दो हमलावरों के लगी गोली, तीन अरेस्ट।
विजय नगर की नगला धनी में भाजपा नेता राकेश कुशवाह अपने परिवार के साथ रहते हैं. राकेश कुशवाह अपने मकान का निर्माण कार्य करा रहे हैं. 16 अगस्त को दोपहर करीब ढाई बजे वह अपने घर के बाहर खड़े थे और मजदूर काम कर रहे थे. तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और उन्होंने राकेश कुशवाह को दो गोली मार दी. इसके बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी थी, रविवार सुबह हमलवारों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में दो हमलावर घायल हुए हैं। पुलिस ने तीन हमलावरों को अरेस्ट किया है। पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह के निर्देशन में हुई कार्रवाई में इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, एसआई मोहित सिंह, एसआई राजकुमार बालियान शामिल रहे।
छह साल पहले पिता की हुई थी हत्या
राकेश कुशवाह के पिता मथुरा प्रसाद की भी छह साल पहले हत्या की गई थी. हत्या में राकेश की बहन का हाथ निकला था और उसने एक करोड़ रुपये के लिए दोस्त सर्वेश के साथ मिलकर पिता की हत्या कराई थी. मथुरा प्रसाद को जमीन बेचने से एक करोड़ रुपये मिला था और उसमें से वह रकम मांग रही थी. मथुरा प्रसाद ने देने से मना कर दिया था तो इस पर बेटी ने दोस्त के साथ मिलकर पिता की हत्या कर एक करोड़ लूट का प्लान बनाया था.