आगरालीक्स…आगरा आईं शिल्पा शेट्टी, पति राज कुंद्रा के साथ इस मंदिर में की पूजा. आप बताएं कौन सा है ये मंदिर
मशहूर फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आगरा पहुंची हैं. वे यहां पर अपने पति राज कुंद्रा के साथ आगरा कैंट स्थित बगलामुखी माता के मंदिर में पहुंची. यहां अभिनेत्री ने मंदिर में पांच कुंडीय यज्ञ अपने पति के साथ किया. मंदिर के सेवादार नितिन सेठी ने यज्ञ कराया. पूजा करने के बाद शिल्पा शेट्टी काफी खुशी दिखाई दीं. बताया जाता है कि शिल्पा शेट्टी का यह दौरा बेहद गोपनीय रहा. वह सबसे पहले होटल पहुंची और इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे आगरा कैंट स्थित मंदिर पहुंची. यहां यज्ञ करने के बाद रात 8 बजे वह पति के साथ यहां से रवाना हो गईं. उन्होंने मंदिर का भ्रमण कर विभिन्न देवताओं के दर्शन भी किए.
2017 में आई थी ताज देखने
शिल्पा शेट्टी इससे पहले वर्ष 2017 में ताजमहल देखने के लिए आगरा आई थीं. उससे पहले 2009 में भी वे पति राज कुंद्रा व अपने दोस्तों के साथ ताजमहल देखने आई थीं.
पिछले साल आई थीं बांकेबिहारी
अभिनेत्री ने पिछले साल वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन किए थे. इस दौरान उन्होंने प्रेम मंदिर को भी देखा और यहां पूजा अर्चना की.