आगरालीक्स…आगरा में बाइक सवार की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत. ट्रक ने मारी टक्कर और घसीटता हुआ ले गया…
आगरा में एक दर्दनाक खबर आई है. फतेहाबाद रोड पर बाइक सवार युवक को ट्रक ने अपनी चपेट में लेकर उसे बुरी तरह से घसीट डाला. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. ट्रक चालक गाड़ी को छोड़कर भाग निकला. आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
हादसा डौकी थाना क्षेत्र के धमौटा मंदिर के पास का है. गांव भोलपुरा में रहने वाला 22 साल का विजय बाइक से कुंडोल के लिए गया हुआ था. आज शाम को वह वहां से वापस लौट रहा था कि धमौटा मंदिर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक ट्रक में फंस गई. ट्रक चालक ने बाइक को करीब 50 फीट तक घसीटा. इधर एक्सीडेंट को देखकर लोगों ने चिल्लाया तो आरोपी ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर वहां से भाग गया.
लोगों ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में फंसी बाइक को निकाला लेकिन तब तक विजय की मौत हो चुकी थी. घटना से गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया. इससे दोनों ओर जाम लग गया. सूचना पर एसीपी आनंद कुमार पांडे मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया और जाम खुलवाया. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.