आगरालीक्स…मैं स्कूल नहीं जाउंगी, वैन वाले अंकल करते हैं इधर—उधर टच. आगरा में चौंकाने वाला मामला
आगरा में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. स्कूल जाने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ उसका वैन ड्राइवर अश्लील हरकतें किया करता था. कई दिन तक वह उसकी इन हरकतों को सहती रहीं लेकिन हद से ज्यादा हरकतें बढ़ने पर उसने स्कूल जाने से मना कर दिया और बाद में इसकी पूरी जानकारी परिजनों को दी. परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी वैन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
मामला थाना शाहगंज का है. क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा वैन से स्कूल जाती और आती है. वैन में और भी बच्चे जाते हैं. परिजनों ने आरोप लगाया कि कई दिन से बेटी गुमसुम रहने लगी और वह स्कूल जाने में भी आनाकानी करने लगी. एक दिन वो अचानक अपने भाई से बोली कि वह स्कूल नहीं जाएगी. वैन वाले अंकल उसे परेशान करते हैं. जब भाई ने उससे जानकारी की तो वो रोने लगी और उसने वैन वाले अंकल की बदतमीजी की जानकारी दे दी.
उसने बताया कि स्कूल से घर आने के दौरान जब वैन में कोई नहीं होता तो अंकल उसको इधर—उधर टच करते हैं. उसके साथ गलत हरकतें करते हैं. वो उनके साथ स्कूल नहीं जाएगी. इस पर परिजनों ने पहले छात्रा को पूरी तरह से शांत किया और फिर आरोपी वैन चालक के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंचे. उन्होंने वैन चालक इमामुद्दीन के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को अरेस्ट किया जाएगा.
अपने बच्चों से जरूर करें बात
ये घटना चौंकाने वाली है. आगरा के कई बच्चे स्कूल वैन से जाते हैं. ऐसे में आपको अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए खुद ही सतर्क होना होगा. अपने बच्चों से उनके घर से स्कूल जाने और फिर स्कूल से घर आने वाली हर गतिविधि के बारे में बात करनी चाहिए. बच्चों को यह भी समझाएं कि कहीं कोई गलत हो रहा है तो तुरंत जानकारी दें.
सांकेतिक फोटो