आगरालीक्स…हृदयविदारक और दर्दनाक दृश्य वाला वीडियो. बुखार से पीड़ित युवती की मौत. बाइक पर लाश रखकर चलता बना राधास्वामी अस्पताल स्टाफ…हॉस्पीटल सील, मुकदमा होगा दर्ज…
आगरा रीजन के मैनपुरी जिले से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो कि बेहद दर्दनाक और हृदयविदारक है. साथ ही इंसानियत को शर्मसार करने वाला भी है. बुखार से पीड़ित एक युवती को राधास्वामी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन यहां उसकी मौत हो गई. दुखद बात ये है कि अस्पताल का स्टाफ लाश को बाइक पर रखकर वहां से चलता बना. परिजन रोते बिलखते हुए बाइक पर ही युवती का शव ले गए. वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तक पहुंचा. उन्होंने इस घटना की जांच के आदेश दिए और सीएमओ की टीम को जांच में परिजनों के आरोप सही मिले हैं. अस्पताल को सील कर दिया गया है और उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. अब अस्पताल संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है.
मैनुपरी की रहने वाली एक युवती की तबियत बिगड़ गई. परिजन उसे करहल रोड स्थित राधास्वामी अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. अस्पताल कर्मचारियों ने युवती का शव परिजनों की बाइक पर रख दिया और वहां से चलते बने. इसका वीडियो वायरल हो गया जो कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के पास पहुंचा. उन्होंने सीएमओ को जांच के आदेश दिए. नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने जांच टीम को मौके पर पहुंचकर वायरल वीडियो की सचाई जानी. जो कि सही निकली. इसके बाद नोडल अधिकारी ने हॉस्पीटल को सील कर दिया. अस्पताल में भर्ती मरीजों को घिरोर के सीएचसी में शिफ्ट किया गया है. राधास्वामी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करते हुए प्रकरण की जांच एसीएमओ की अध्यक्षता में दो सदस्यीय समिति गठित की गई है. एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है. डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी भी दशा में ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.