आगरालीक्स…आगरा में सबसे ज्यादा जाम कहां लगता है तो इस जगह का नाम जरूर आता है. हर शाम यहां लगता है भयंकर जाम…बड़े—छोटे वाहन सभी यहां फंस जाते हैं..
आगरा में सबसे ज्यादा जाम कहां लगता है तो इसके लिए लोग कुछ जगहों के नाम फटाफट बता देंगे. इनमें शाहगंज, न्यू आगरा, सिकंदरा, रामबाग, टेढ़ी बगिया, मधु नगर सहित कई इलाके हैं…लेकिन आगरा के हाइवे पर गुरुद्वारे से सिकंदरा के बीच हर रोज शाम होने के बाद भयंकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. यूं तो गुरुद्वारा और सिकंदरा चौराहें पर यातायात पुलिसकर्मी मुस्तैदी से तैनात रहते हैं, लेकिन वाहनों की इतनी संख्या अधिक हो जाती है कि चौराहें से उनके निकलते—निकलते भयंकर जाम का रूप धारण हो जाता है. आज भी शाम 8 बजे के बाद गुरुद्वारे से सिकंदरा चौराहे के बीच जाम की विकट स्थिति रही. छोटे से छोटा वाहन हो या फिर बड़े से बड़ा वाहन. जाम में सभी फंसे हुए थे. यातायात पुलिसकर्मी जाम को सुलझाने में जुटे हुए थे. सिकंदरा चौराहे पर तो और भी ज्यादा स्थिति खराब दिखी. बोदला जाने वाला मार्ग हो या फिर सिकंदरा से सब्जी मंडी जाने वाला मार्ग…जाम में कई सारे वाहन फंसे दिखाई दिए.
कामायनी कट खोलने पर सुलझेगी गलत दिशा में चलने की समस्या
हाइवे पर गुरुद्वारे से सिकंदरा के बीच कोई कट नहीं है. पहले कामायनी पर कट था लेकिन एनएचएआई द्वारा उसे बंद करा दिया गया. इसके कारण दोनों तरफ की कॉलोनियों में रहने वाले हजारों लोगों को रोजाना गलत दिशा में जाना पड़ रहा है. हालांकि अब मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी द्वारा जाम की इस समस्या को दूर करने के लिए एक बार फिर से कामायनी के कट खोलने के निर्देश दिए गए हैं.